एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे | SBI KYC Form Kaise Bhare

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की बैंकिंग सेवाओ को सुरक्षित करने के लिए KYC Form भरकर सबमिट करने के लिए कहता है ताकि आपकी बैंकिंग सेवाये आसान और सुरक्षित हो सके। ग्राहक बैंक मे KYC फॉर्म भरकर सबमिट करते है तो उसमे ग्राहक की निजी जानकारी दर्ज की गई होती है जिससे बैंक ग्राहक की पहचान कर सके और ग्राहक भी किसी धोकाधड़ी का शिकार ना हो पाए। और इसके लिए आपको SBI KYC Form भरकर बैंक मे जमा करवाके अपनी केवाईसी कंप्लीट करवानी होती है।

SBI KYC Form Kaise Bhare
SBI KYC Form Kaise Bhare

अगर आपकी बैंक केवाईसी पूरी नहीं होती है तो आपका अकाउंट बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है जिससे आपको काफी परेशानी हो सकती है और दुबारा अपने अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको अपनी यह केवाईसी कंप्लीट करवानी पड़ती है। आजकल ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग करते समय भी आपको ऑनलाइन विडिओ केवाईसी का विकल्प मिल जाता है जिससे आप बिना बैंक गए ही अपनी केवाईसी ऑनलाइन पूरी कर सकते है।

परंतु बहुत से एसबीआई बैंक के कस्टमर आज भी ऐसे है जिनको ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग के समय अपनी केवाईसी कैसे करते है उसकी जानकारी नहीं है या फिर किसी कारण से उनकी ऑनलाइन विडिओ केवाईसी पूरी नहीं हो पाती है तो उनको बैंक जाकर अपनी KYC पूरी करवानी पड़ती है। बैंक मे जाकर आप यह काम करते है तो आपको SBI KYC FORM भरकर बैंक मे सबमिट करना होता है।

तो आज के इस आर्टिक मे हम इस विषय के बारे मे आपको बताने वाले है की अगर आपके बैंक अकाउंट की केवाईसी पूरी नहीं हुई है तो आप अपने बैंक मे जाकर यह केवाईसी कैसे करेंगे और KYC Form को कैसे भरेंगे। स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस हम आपको यहाँ पर बताने वाले है कृपया हमारे साथ इस आर्टिकल मे शुरू से लेकर अंत तक बने रहे।

इसे भी जरूर पढे :- SBI बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे जोडे ?

KYC Form किसे कहते है ?

केवाईसी फॉर्म बैंक द्वारा जारी किया गया एक जरूरी दस्तावेज है KYC FULL FROM – KNOW YOUR CUSTOMER है। इस फॉर्म का इस्तेमाल बैंक खाताधारकों की निजी जानकारी जैसे की – खाताधारक का नाम, खाताधारक का एड्रैस, और खाताधारक की पहचान इन सभी की जानकारी को सत्यापित करने के लिए इस फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

KYC FORM से बैंक को अपने ग्राहक की पहचान करने मे आसानी होती है जिससे की ग्राहक के साथ कोई धोखाधड़ी ना हो सके और खाताधारक का खाता सुरक्षित रह सके ग्राहक किसी भी साइबर ठगी का शिकार ना हो ग्राहक की निजी जानकारी का गलत प्रयोग कोई भी न कर सके इन सभी बातों को मध्यनजर रखते हुए बैंको द्वारा केवाईसी फॉर्म जारी किया गया है।

SBI KYC FORM डाउनलोड कैसे करे

अगर आप भी State Bank Of India के ग्राहक है और आप अपने बैंक अकाउंट मे केवाईसी कंप्लीट करने के लिए केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे जैसे की –

अगर SBI बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट की केवाईसी किसी कारणवश पूरी नहीं कर पाते है और ऐसी स्थिति मे ग्राहक का अकाउंट बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है तो इसके लिए आपको अपनी एसबीआई बैंक ब्रांच मे जाकर केवाईसी फॉर्म प्राप्त करना है और उस फॉर्म को भरकर बैंक मे सबमिट करना होता है तब आपका अकाउंट फिर से ओपन कर दिया जाएगा।

केवाईसी फॉर्म को आप अपनी बैंक ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते है और आप इस KYC FORM को बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते है। हम आपको इस फॉर्म का डाउनलोड करनी की पीडीएफ़ भी दे रहे है यहाँ से आप इस फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिन्ट निकाल सकते है और इसे भरकर बैंक मे सबमिट कर सकते है।

SBI KYC Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज –

अगर आप SBI KYC फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे बताए गए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे की –

  • Bank Paasbook
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Phone Number
  • Gmail ID
  • Colour Passpost Photo

SBI KYC FORM भरने से पहले रखे इन खास बातों का ध्यान –

  • एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म भरने से पहले हम आपको नीचे कुछ टिप्स बता रहे है जिन्हे आपको फॉर्म भरने से पहले ध्यान मे रखना है –
  • एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आप हमेशा ब्लू या ब्लेक पैन का ही उपयोग करे।
  • फॉर्म को भरते समय आपको किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं करनी है।
  • फॉर्म मे पूछी गई जानकारी को आप बिल्कुल सही से दर्ज करके चैक करना है और फिर आपको फॉर्म को सबमिट करना है।
  • याद रहे जब भी आप इस फॉर्म को भरते है तो आपको बड़े अक्षरो मे भरना है। यानि की Capital Word यूज करना है।
  • अगर आप इस फॉर्म को भरते समय कोई भी गलती करके उसे मिटाते है और उसे दुबारा भरते है तो ऐसी स्थिति मे आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • इस फॉर्म मे आप आप जिस डॉक्युमेंट्स की जानकारी दर्ज कर रहे है उस जानकारी को सही दर्ज करे तभी आपकी केवाईसी पूरी होगी गलत जानकारी दर्ज करने पर आपकी केवाईसी कंप्लीट नहीं हो पाएगी।

इसे भी जरूर पढे :- SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

SBI KYC FORM KAISE BHARE –

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म भरकर बैंक मे सबमिट करना चाहते है तो आपको इस फॉर्म को कैसे भरना है आईये जानते है।

  • सबसे पहले आपको इस आवेदन फॉर्म मे अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन नवीनतम फ़ोटो फॉर्म के ऊपर चिपकानी है।
  • उसके बाद बैंक खाताधारक को अपना नाम केपिटल अक्षरों मे दर्ज करना है।
  • फिर खाताधारक के माता/पिता या पति का नाम बड़े अक्षरों मे दर्ज करे।
  • इसके बाद जेंडर आप पुरुष है या महिला उसकी जानकारी को दर्ज करे मेल या या फिर फ़ीमेल
  • अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आपको मैरीड के ऑप्शन पर टिक करना है। अगर आप शादीशुदा नहीं है तो आपको सिंगल के ऑप्शन पर टिक करना है।
  • जन्म दिनांक के ऑप्शन मे आपको अपनी जन्मदिनांक को सही से दर्ज करना है।
  • नागरिकता मे आपको दर्ज करना है क्या आप भारतीय निवासी है तो आपको इंडियन के ऑप्शन पर टिक करना है।
  • स्टैटस मे आपको रसीडेंट के ऑप्शन पर टिक करना है।
  • पैन कार्ड के सेक्शन मे आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • युनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर मे आपको अपना आधार कार्ड नंबर सही से दर्ज करना है।
  • पहचान पत्र सबूत के लिए आप पैन कार्ड नंबर बता सकते है तो उसके लिए पैन कार्ड के विकल्प का चयन करे। अन्यथा किसी और दस्तावेज का आप चयन करना चाहते है तो उस दस्तावेज का नाम दर्ज करे।
  • जिसके बाद आपको अपने एड्रैस की जानकारी दर्ज करनी है और उसी एड्रैस की जानकारी आपको दर्ज करनी है जो एड्रैस आपके बैंक अकाउंट मे पहले से मेंशन किया गया है।
  • फिर आपको अपने शहर, टाउन, गाँव व अपने स्टेट का नाम दर्ज करना है।
  • और आपको देश यानि कंट्री के ऑप्शन मे बड़े अक्षरो मे इंडिया भरना है।
  • पिन कोड के सेक्शन मे आपको अपने जिले का पिन कोड नंबर क्या है उसे दर्ज करे।
  • संपर्क जानकारी मे आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना है जो मोबाईल नंबर पहले से ही आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है।
  • स्थाई पता मे आपको जानकारी दर्ज करनी है आपके पर्मानेंट एड्रैस की।
  • फिर आपको एड्रैस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड मे से किसी एक दस्तावेज का नाम लिखना है।
  • अन्य जानकारी मे आपको दर्ज करना है जैसे की आपकी वार्षिक आय क्या है आप एक वर्ष मे कितने पैसे कमा लेते है। तो आपको वार्षिक आय के सामने वाले ऑप्शन को टिक करना है।
  • जिसके बाद आपको बताना होगा की आपकी आज तक की टोटल प्रॉपर्टी यानि की आपकी कुल संपति क्या है।
  • ऑक्युपेशन मे आप क्या काम करते है उस विकल्प का चयन करे और उसके बॉक्स मे टिक करे।
  • एप्लिकेबल वाले ऑप्शन को आपको खाली छोड़ना है।
  • अन्य जानकारी वाले ऑप्शन को भी आपको खाली छोड़ना है।
  • हस्ताक्षर के आगे आपको अपने हस्ताक्षर करने है जो हस्ताक्षर आप बैंकिंग कार्य करते समय करते है।
  • अब आपको फॉर्म भरकर तैयार हो जाएगा आगे का फॉर्म आपको खाली छोड़ना है क्युकी आगे का फॉर्म बैंक के उपयोग हेतु होता है जिसे बैंक कर्मचारी द्वारा भरा जाता है।
  • इस तरह से आप SBI KYC Form भरकर जरूरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटेच करके फॉर्म को बैंक मे सबमिट करके अपनी केवाईसी कंप्लीट करवा सकते है।

एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरते है FAQs –

एसबीआई का केवाईसी फॉर्म कैसे भरे ?

SBI KYC फॉर्म कैसे भरते है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बताई है कृपया आप इसे पूरा पढे।

एसबीआई बैंक मे केवाईसी फॉर्म कैसे भरे ?

ऑनलाइन अकाउंट ओपन करते समय या फिर ऑफलाइन बैंक अकाउंट ओपन करवाते समय आपने अपनी केवाईसी कंप्लीट नहीं की है तो आप बैंक मे जाकर केवाईसी फॉर्म प्राप्त करे और उसे सही से भरकर बैंक मे सबमिट करे और अपनी केवाईसी कंप्लीट कराए। केवाईसी फॉर्म कैसे भरते है इसकी जानकारी आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।

केवाईसी का पूरा नाम क्या है ?

केवाईसी का पूरा नाम होता है नाऊ योर कस्टमर यानि अपने कस्टमर की पहचान करना।

बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है ?

किसी भी बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपको अपनी निजी जानकारी जैसे की आपका नाम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, आपका कार्य, आपकी इनकम, आपका स्टैटस आदि जानकारी भरनी होती है जैसा की इस आर्टिकल मे बताया गया है।

सारांश :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको SBI KYC Form Kaise Bhare इसके बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से बताई है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Share Now

1 thought on “एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे | SBI KYC Form Kaise Bhare”

Leave a Comment