दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की आज के समय मे प्रत्येक नागरिक के पास बैंक अकाउंट होना कितना जरूरी है। सिर्फ बैंक अकाउंट होने से ही आप बैंक से मिलने वाली पूरी सुविधाओ का लाभ नहीं ले सकते है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओ का लाभ लेने के लिए आपके बैंक खाते मे आपके मोबाईल नंबर का लिंक होना जरूरी है तभी आप बैंकिंग सेवाओ का लाभ ले सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे PNB Me Mobile Number Registration कैसे करते है इसके बारे मे कंप्लीट प्रोसेस आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है।
पंजाब नेशनल बैंक एक ऐसा बैंक है जो शहरों के साथ साथ गाँवों मे भी इस बैंक की ब्रांच आपको आसानी से देखने को मिल जाती है। Punjab National Bank अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करने की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं करवा रहा है लेकिन आप अन्य माध्यम से अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर सकते है। इस आर्टिकल मे आपको पंजाब नेशनल बैंक मे मोबाईल नंबर लिंक कैसे करते है इसके बारे मे पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी आप इसे शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।
PNB मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के तरीके
दोस्तों बहुत से लोग ऐसे है जिनको यह पता नहीं होता है की वह अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर कितने प्रकार से रजिस्टर कर सकते है। पंजाब नेशनल बैंक मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के तरीके आप नीचे दी गई सूची मे देख सकते है
- एटीएम कार्ड के माध्यम से
- हेल्प लाइन नंबर के द्वारा
- बैंक ब्रांच मे जाकर
- बैंक मे एप्लीकेशन लिखकर
ATM से PNB Bank Account Me Mobile Number Kaise Jode
अगर दोस्तों आप एटीएम मशीन के माध्यम से PNB Me Mobile Number Registration करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है –
- सबसे पहले अपनी PNB एटीएम मशीन पर जाए और एटीएम कार्ड को मशीन मे लगाए।
- फिर अपनी भाषा का चयन करना है जिस भाषा मे आप इस प्रोसेस को पूरा करना चाहते है।
- इसके बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको Mobile Number Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर New Register ओर Change Mobile No. मे से New Register को चुने।
- जिसके बाद अपना एटीएम पिन डाले और Confirm करे।
- अब आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करके कनफर्म करे।
- जिसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करके सबमिट करे।
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट मे आपका नया मोबाईल नंबर लिंक हो जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर से PNB बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कैसे करे ?
- सबसे पहले PNB Helpline Number :- 18001802222 या 18001032222 पर कॉल करे।
- हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद आपको मोबाईल नंबर का कंप्लेन रेज करवाना है।
- जैसे की एटीएम या बैंक ब्रांच से मोबाईल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं कर पा रहे है।
- फिर बैंक से ईमेल पर एक PNB Mobile Number Registration Form भेजा जाएगा।
- आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिन्ट निकालना है।
- अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है।
- फिर इस फॉर्म को स्केन करके इसे बैंक कर्मचारी द्वारा भेजी गई ईमेल पर सेंड करना है।
- इसके बाद 72 घंटे के अंतर्गत बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिए जाएंगे।
बैंक ब्रांच मे जाकर PNB मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपनी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच मे जाना है।
- इसके बाद आपको संबंधित बैंक अधिकारी से मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
- फिर फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
- इसके बाद फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को सलंगन कर दे।
- इसके बाद इस फॉर्म को संबंधित बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दे।
- जिसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।
- इस प्रक्रिया के दौरान मोबाईल नंबर लिंक होने मे 24 घंटे का समय लग सकता है।
PNB Mobile Number Registration Application Kaise Likhe
कई बार आप जब अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको बैंक कर्मचारी द्वारा आपको मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए भी कह दिया जाता है। तो ऐसी स्थिति मे आप आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे आइए जानते है।
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( पंजाब नेशनल बैंक, पता )
विषय – बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) है। मे आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरे बैंक अकाउंट नंबर ( अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे ) है। मेरे बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक नहीं है। जिसके कारण बैंक खाते की जानकारी मोबाईल फोन पर प्राप्त नहीं हो पाती है।
इसलिए मे अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना चाहता हूँ जिससे की मे बैंक से जुड़ी सभी जानकारी घर बेठे प्राप्त कर सकु। मेरा मोबाईल नंबर ( जो नंबर अकाउंट से रजिस्टर करना चाहते है वह नंबर लिखे ) है ओर इस नंबर को मे अपने अकाउंट के साथ रजिस्टर करना चाहता हूँ।
अतः आप नम्र निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते से मोबाईल नंबर रजिस्टर करने की कृपा करे। इसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।
भवदीय
नाम –
बैंक अकाउंट नंबर –
आधार कार्ड नंबर –
मोबाईल नंबर –
दिनांक –
हस्ताक्षर –
इस प्रकार से आप पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है ओर अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर लिंक कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे :-
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
पंजाब नेशनल बैंक मे आपका अकाउंट है ओर आप अपने बैंक अकाउंट मे अपना मोबाईल नंबर लिंक करना चाहते है तो आप एटीएम मशीन के माध्यम से या फिर अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक कर सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर लिंक करना होगा। क्युकी फिलहाल ऑनलाइन मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
दोस्तों आप पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर Change या Registration करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे इसके 5 सबसे आसान तरीके देख सकते है और पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे जोडे इस सवाल का जवाब पा सकते है।
सारांश – दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको PNB Me Mobile Number Registration के बारे मे पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ओर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन मे है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके हमसे पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Ji
Pnb mobaile namber link online
Hamara bhi karvaiyega
Yogesh Ji अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना होगा वही से आपका मोबाईल नंबर लिंक होगा।
Help me please Bhai mere Punjab bank me new mobile number update karni hai
मोबाईल नंबर लिन करने का पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।
I need help
Please Read The Article
Hmm
panjab national Bank link karwana hai
Parwez Ansari panjab national Bank link krne ka process is article me dekh skte hai.
Kishan mali
Account mein number link karna hai
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करने का पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।
Mobile number link
mobile number registration ka complete process aap is article me dekh skte hai
Mobile number link
ANAND KUMAR जी पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक करने का पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल में विस्तार से देख सकते है।
Panjab national bank me numbar link karna he
Main apna account mein mobile number link karvana chahta hun
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करने का पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे विस्तार से देख सकते है।
अगुठा छाप वाले मोबाइल नंबर कैसे बदले
जी आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर संपर्क करे
Angutha lagane wale mobile number kaise change Karen
कृपया अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर संपर्क करे
Punjab national bank account mobile number change korna ha
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे लिंक करते है इसका पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे विस्तार से देख सकते है।
Panjab national bank me numbar link karna he sir
aap is article ko pura pdhe
Mobile no jodna hai pnb
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल मे पढ़ सकते है।
My mobile number link to bank account please 🥺
Rohit Kumar जी पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करने का पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।
Mera name rohit kumar hai mera mobaile Number Update karna hai
Rohit Kumar Ji Bank Account Me Mobile Number Link Karne Ka Complete Process Aap Is Article Me Dekh Sakte Hain
Panjab national bank me numbar link karna he
Ajay Kumar Ji Punjab Nationl Bnak Me Mobile Number Link Karne Ka Complete Process Aap is Article Me Dekh Sakte Hain.
Punjab national Bank me mobile number link karna hai
Ganga yadv जी पीएनबी बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक करने का प्रोसेस आप इस आर्टिकल में विस्तार से देख सकते है।
account number me mobile number jitna hai
Ajay Kumar जी बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करने का पूरा प्रोसेस विस्तार से आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।
Mobile number link kar dijiye sir
Rohit Kumar जी बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक आपको स्वयं करने होंगे जो आप इस आर्टिकल मे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके कर सकते है।
Mobile number link kar dijiye sir
dear Khiramani chalan मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे।
bank account me mobile number kaise jode
pnb bank account mobile number registration process aap is article me dekh sakte hain.