आज के समय मे हर व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होता ही है ओर सभी अपने बैंक अकाउंट का बेलेंस घर बेठे ऑनलाइन पता करना चाहते है की उसके बैंक अकाउंट मे कितने रुपये है। यानि घर बेठे अपने बैंक अकाउंट का बेलेंस चेक करना चाहते है। आज के इस आर्टिकल मे हम इसी बारे मे बात करेंगे की आप किस तरह से SBI Bank Account Balance Check Online कर सकते है। कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे।
एसबीआई बैंक मे आपका भी अकाउंट है तो आपके खाते मे वर्तमान समय मे कितने रुपये है इसका पता करना बहुत ही आसान है आप घर बेठे इसका पता लगा सकते है। नीचे इस आर्टिकल मे हम आपको एसबीआई बैंक अकाउंट का बेलेंस चेक करने के कई तरीके विस्तार से आपको बताने वाले है जिससे आप अपने बैंक अकाउंट का बेलेंस आसानी से चेक कर सके।
इसे भी जरूर पढे :- एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करे ?
SBI Bank Balance Enquiry Number क्या है ?
सभी बैंको के तरह एसबीआई यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने ग्राहकों को Bank Balance Check करने के लिए Inquiry Number उपलब्ध करवाता है। जिससे एसबीआई बैंक के ग्राहक मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक खाते का बेलेंस चेक कर सके।
अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक मे है ओर आपके बैंक अकाउंट मे आपके मोबाईल नंबर लिंक है तो आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 9223766666 इस नंबर पर कॉल करना है कॉल करते ही आपकी कॉल कट हो जाएगी। ओर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको इस एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आपके बैंक अकाउंट बेलेंस की पूरी जानकारी होगी।
मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?
आपके SBI बैंक अकाउंट मे कितना बेलेंस है इसे आप मोबाईल नंबर से 2 तरीकों से पता कर सकते है –
पहला तरीका :-
- बैंक से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223766666 इस नंबर पर मिस कॉल करे।
- फिर मोबाईल नंबर SMS मिलेगा उसमे अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
दूसरा तरीका –
- अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एसएमएस सेंड करना होगा।
- जैसे की केपिटल बड़े अक्षरों मे लिखना है :- BAL < स्पेस > अकाउंट नंबर
- फिर आपको इस SMS को 09223766666 इस नंबर पर सेंड करना है।
- फिर SMS प्राप्त होगा जिसमे बैंक अकाउंट की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
इसे भी जरूर पढे :- एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
आधार कार्ड से बैंक बेलेंस चेक कैसे करे ?
- सबसे पहले अपने मोबाईल फोन मे डायल पेड को ओपन करे ओर *99*99*1# टाइप करे।
- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे और OK करे।
- फिर दुबारा अपनी आधार कार्ड संख्या टाइप करके उसे वेरीफाई करना है।
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
- जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट मे प्राप्त बेलेंस चेक कर सकते है।
SBI Bank Balance Check By Net Banking
- सबसे पहले SBI Bank की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए।
- फिर Net Banking मे लॉगिन करने हेतु Continue To Login पर क्लिक करे।
- फिर SBI नेट बैंकिंग यूजरनेम ओर पासवॉर्ड डालकर केपचा कोड भरकर लॉगिन करे।
- इसके बाद आपको Home Page पर व्यू अवलेबल बैलेंस पर क्लिक करना है।
- फिर आपके बैंक अकाउंट मे जो बेलेंस है उसकी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।
- इस तरह नेट बैंकिंग के माध्यम से SBI Bank Account Balance Check कर सकते है।
SBI Bank Balance Check By YONO
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से YONO SBI इंस्टॉल करे।
- इसके बाद आपको इस एप्प मे Login करना है।
- फिर एप्प के Home Page पर व्यू बेलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके अकाउंट मे प्राप्त जो बेलेंस है वह आपको देखने को मिल जाएगा।
- इस तरह से आप SBI बैंक अकाउंट का बेलेंस योनों एसबीआई एप्प से चेक कर सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर कैसे जोडे ?
SBI Bank Account Balance Check Online [ FAQ ] –
SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस आप मोबाईल फोन से चैक करना चाहते है तो आप अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223766666 इस नंबर पर एक मिस कॉल दे। जिसके बाद आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमे आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।
अगर आप SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक करना चाहते है तो आप मोबाईल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मिस कॉल नंबर आदि माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस चैक कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी आप ऊपर इस आर्टिकल में विस्तार से देख सकते है।
अकाउंट नंबर से आप SBI बैंक बैलेंस चैक करना चाहते है तो आप रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस 09223766666 इस नंबर पर सेंड करे एसएमएस कैसे लिखेंगे ऐसे केपिटल में BAL < स्पेस > अकाउंट नंबर. फिर आपको sms मिलेगा जिसमें अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
जैसा की हमने आपको अकाउंट नंबर से एसएमएस से, मोबाईल बैंकिंग से, इंटरनेट बैंकिंग से, मिस कॉल नंबर से एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस चैक करने की जानकारी ऊपर इस आर्टिकल में विस्तार से बताई है आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।
सारांश :- SBI Bank Account Balance Check Online चेक करने के सभी तरीको की जानकारी आसान भाषा मे हमने इस आर्टिकल मे उपलब्ध करवाई है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। ओर कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।